
28 मई रविवार को डॉ विजय तिवारी ‘किसलय’ वरिष्ठ साहित्यकार जबलपुर मध्य प्रदेश के विशिष्ट आतिथ्य में वाराणसी मडड़ुवाडीह स्थित ‘डिवाइन सैनिक विद्यालय’ में जनार्दन शैक्षणिक सुधार सर्व सेवा ट्रस्ट (JUSTER) द्वारा संचालित पथ गामिनी साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था की नवगठित वाराणसी इकाई के उद्घाटन एवं संस्था के वार्षिकोत्सव समारोह में ‘सहभागिता एवं उत्कृष्ट साहित्यिक सम्मान’ प्राप्त करने तथा कार्यक्रम में प्रस्तुति हेतु सम्मिलित होने का शुभ अवसर मिला। मुख्य अतिथि श्री हीरालाल मधुकर जी और कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर सुकुमार जी ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के सार्थक एवं उद्देश्यपरक कार्यक्रम सदैव स्मरण किए जाते हैं। साथ ही –
पथ गामिनी समूह की संस्थापिका एवं संचालिका आदरणीय मंजुला मैम, डॉ विजय तिवारी ‘किसलय’ जी, पंकज तिवारी जी , महेंद्र तिवारी ‘अलंकार’, इंद्रजीत तिवारी ‘निर्भीक’, पूर्व जिला अध्यक्ष वाराणसी एवं राष्ट्रीय ग़ज़लकार डॉ चंद्रभान ‘सुकुमार’ जी, वरिष्ठ साहित्यकार एवं संपादक हीरालाल मिश्र मधुकर जी,
हिंदी श्री पब्लिकेशन के ऑनर रवि आनंद जी एवं उनकी बेटियों, जौनपुर की कवयित्री सुमति श्रीवास्तव जी, प्रसिद्ध ग़ज़ल गायिका डाॅ. नाशिमा निशा मैम, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा भारत गौरव सम्मान से सम्मानित अनीता सहगल ‘वसुंधरा’ मैम जैसे विद्वान एवं विदुषी लोगों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके लिए मैं आदरणीया मंजुला श्रीवास्तव मैम को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित करती हूॅं कि़ उन्होंने मुझे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने का शुभ अवसर प्रदान किया।🙏🙏