शुभ हो तेरा जन्मदिन बहना,
जीवन में तू लाए बहार।
सिर्फ बहन ही नहीं तू मेरी
तू मेरा सुखद संसार।
दिन हो आज का जूही जैसा,
रात हो पूनम जैसी।
आज के दिन तू हमें मिली थी ,
उत्तम बहन, बेटी व मौसी।
प्रभु का एक खूबसूरत नजराना,
तेरे रूप में मिला हमें।
कभी आंखों में ना अश्क भर जाना,
कभी पड़े ना रोना तुम्हें।
बिखराती हर चेहरे पर मुस्कान,
इससे जीवन जीना होता है आसान।
सिद्ध किया है इसको तूने,
सिर्फ न मेरा कहा तू जान।
तू ना जाने हम जाने हैं ,
तू अनुपम उपहार हमारा।
कभी-कभी बच्चों सी हरकत,
कभी अनुपम व्यवहार तुम्हारा।
यदि कहीं हमें मिले कामयाबी,
हमसे ज्यादा खुश तू होती।
नाकामी कभी छू न सके हमें,
उसका राह रोक है लेती।
तेरा जन्मदिवस हो ऐसा,
लाए चंहु खुशियों की सौगात।
जन्मदिवस यह शुभ हो तेरा,
बरसें खुशियां दिन और रात।
साधना शाही, वाराणसी