मेरे दिल का टुकड़ा है तू,
तू है मेरी जान ।
उन्नति पथ पर सदा हो अग्रसर,
बढ़ा दे मेरा मान।

एक – एक मोती जोड़कर ज्यूॅं,
एक माला बन जाती है।
वैसे ही छोटी-छोटी जीत,
एक दिन परचम फैलाती है।

तुझे जीत की मिले बधाई,
हॅंसी -खुशी की बहे पुरवाई।
सदा ही उन्नत काज करे तू,
तेरी कामयाबी पर दिल से बधाई।

हर बाधा को पार करे तू ,
सारे जग में तू छा जाए।
हासिल कर तू सदा सफलता,
एक दिन स्वर्णिम इतिहास रचाए।

काज करे तू जग में ऐसा,
बड़ों-बड़ों के आदर्श बनो।
अपने हिय में स्थान तुझे दें,
ऐसा सन्मार्ग तुम सदा चुनो।

🙌🙌🙌🙌🙌

By Sadhana Shahi

A teacher by profession and a hindi poet by heart! Passionate about teaching and expressing through pen and words.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *